प्रभारी मंत्री ने हनुमानगढ़ पहुंच की समीक्षा बैठक,प्रचार-प्रसार रथ को दिखाई हरी झंडी


हनुमानगढ़(कुलदीप शर्मा)। जिला प्रभारी मंत्री एवं शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा आज हनुमानगढ़ जिले के दौरे पर रहे। दरअसल कोरोना महामारी के संक्रमण से बचाव को लेकर प्रदेश भर में 21 से 30 जून तक "विशेष जागरूकता अभियान" राज्य सरकार द्वारा चलाया जा रहा है। इसके अंतर्गत जिले में जिला स्तरीय कार्यक्रम 23 जून को आयोजित किया गया। 

कोरोना से बचाव को लेकर चिकित्सा विभाग की ओर से तैयार किए गए प्रचार- प्रसार रथ को शिक्षा मंत्री द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। 

इसके बाद जिला परिषद सभागार में प्रभारी मंत्री डोटासरा ने कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए जयपुर से आई प्रचार सामग्री पोस्टर, स्टीकर इत्यादि का विमोचन किया। 

साथ ही कोरोना रोकथाम को लेकर विभिन्न ब्लॉकों में हुए कार्यों की भी समीक्षा की। इस दौरान भादरा विधायक बलवान पुनिया, नोहर विधायक अमित चाचाण, संगरिया विधायक गुरदीप शाहपिणी, पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची सहित हनुमानगढ़ विधायक विनोद कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ