Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर में कोरोना संक्रमण से तीसरी मौत,47 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा


श्रीगंगानगर(कुलदीप शर्मा) कोरोना से लंबे समय तक अछूता  रहने वाला श्रीगंगानगर जिला अब हर रोज कोरोना मामलों को लेकर प्रदेश में चर्चा बना रहा है। कई लॉकडाउन के बावजूद भी कोरोना संक्रमितों से बचकर खुद को ग्रीन जॉन में रखने वाला जिला अब खुद को संभाल नहीं पा रहा है। 

दरअसल आज जिले में कोरोना से तीसरी मौत की जानकारी सामने आई है। सीएमएचओ गिरधारी लाल मेहरड़ा ने बताया कि विनोबा बस्ती निवासी वृद्ध महिला की बीकानेर में इलाज के दौरान मौत हो गयी है। इस मौत के बाद कोरोना संक्रमण से मरने वालों का जिले में आंकड़ा बढ़ते हुए तीन पर पहुंच चुका है।

 चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार कोरोना संक्रिमतो की संख्या भी बढ़कर श्रीगंगानगर में 47 हो गयी है तो वहीं 11 जनो की रिपोर्ट नेगेटिव भी आ चुकी है। श्रीगंगानगर जिले में अचानक बढ़ रहे कोरोना संक्रमितों के आंकड़ों के बाद जिला प्रशासन और चिकित्सा विभाग काफी सख्ते में आ गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement