Advertisement

Advertisement

आज के विद्यार्थी हमारे सुनहरे कल का भविष्य : विधायक राजकुमार गौड़


- विधायक गौड
ने किया राजकीय विद्यालय नं. 2 पुरानी आबादी में कमरे का शिलान्यास-
श्रीगंगानगर। आज के विद्यार्थी हमारे का कल का भविष्य हैं, इसलिये उन्हें स्कूल खुलने के बाद बैठने ओर शिक्षा ग्रहण करने में कोई समस्या न हो इसके लिये जितना हो सकेगा हम विकास कार्य पूरी गति से करायेगें। यह कहना हैं श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ का। वे सोमवार को पुरानी आबादी स्थित राजकीय विद्यालय नंबर 2 में कमरे के निर्माण का शिलान्यास कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर ओर कार्य की आवश्यकता होगी तो वे राज्य सरकार से आग्रह कर स्कूल में ओर विकास कार्य करायेगें, जिससे हमारे छात्र-छात्राओं को शिक्षा ग्रहण में कोई कमी न आये ओर वे उच्च शिक्षा ग्रहण कर जिले ओर प्रदेश का नाम रोशन करें। विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने बताया कि पुरानी आबादी स्थित राजकीय विद्यालय नंबर 2 में एक कमरे का निर्माण चार लाख रूपये की लागत से किया जा रहा है, जो उन्होंने विधायक कोटे से दिया है। स्कूल में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान मौजूद गणमान्यों ने विधायक श्री राजकुमार गौड़ को फूल माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनंदन किया।
इस मौके पर जेपी श्रीवास्तव, पार्षद अमित चराया, पार्षद दलीप लावा, सुमेर सिंह, शंकर असवाल, अशोक गगनेजा, भोपाल ओसवाल, जयकिशन अरोड़ा, रूपेन्द्र यादव, सुनील सुरेन्द्र कुलडिय़ा सहित काफी संख्या गणमान्य लोग मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement