बाइक फिसलने से युवक की दर्दनाक मौत


बीकानेर(बिस्सा)। जिले के दंतौर थाना क्षेत्र में सोमवार को सुबह एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। दंतौर थानाधिकारी चंद्रभान चोटिया से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह दंतौर के  पूगल रोड़ पर पेट्रौल पंप के पास सड़क पर  बजरी पड़ी थी जिससे नत्थु खान पुत्र यारुखान  की बाइक बजरी में फिसल गई जिससे नत्थु खान बुरी तरह से घायल हो गया। 

जिससे उसको घायल अवस्था में  पीबीएम अस्पताल ले जाया गया जहां  उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है। कि नत्थु खान अपने किसी रिश्तेदार को  बस चढ़ाने के लिए आया था वापिस जाते समय ये हादसा घटित हो गया था।
 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ