Advertisement

Advertisement

हमारा मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और सामाजिक उत्थान है : तरुण विजय


भटनेर किंग्स क्लब और महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति द्वारा राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह में फुल्ली आटोमेटिक न्यू जनरेशन वॉशिंग मशीन भेट

हनुमानगढ़(GNS) । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय एवं भटनेर किंग्स क्लब हनुमानगढ़ द्वारा शुक्रवार को राजकीय संप्रेक्षण एवं किशोर गृह हनुमानगढ़ (बच्चों की जेल) में बच्चों की सुविधा के लिए ऑटोमेटिक न्यू जनरेशन वॉशिंग मशीन भेट की गई । महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय ने बताया कि बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महावीर थालोड ने कोरोना महामारी के चलते बच्चों के कपड़े धुलाने की समस्या के बारे में अवगत करवाया गया था 

जिसके तहत शुक्रवार को सभी सदस्यों द्वारा फुल्ली आटोमेटिक न्यू जनरेशन वॉशिंग मशीन भेंट की गई। उन्होंने बताया कि किशोर गृह में रह रहे बच्चों को स्वयं कपड़े धोने पढ़ रहे थे और इस कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग के साथ यह कार्य करने में काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा था और अब इस वॉशिंग मशीन की सहायता से बच्चों को बड़ी राहत मिलेगी और किसी भी संक्रमण का खतरा नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि यह मशीन पुर्णतः ऑटोमेटिक है इसमें कपड़े धोने के साथ-साथ कपड़े सुखाने में भी सहयोग मिलेगा। उन्होंने बताया कि हमारा मुख्य उद्देश्य मानवता की सेवा और सामाजिक उत्थान है जिसके चलते  समय-समय पर  अनेकों सामाजिक कार्य किये जा रहे है। 

भटनेर किंग्स क्लब के संरक्षक आशीष विजय एवं अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल ने बताया कि हमारा क्लब समय-समय पर हर विभाग के लिए सामर्थ्य अनुसार सहयोग करता है और भविष्य में भी हर संभव सहयोग के लिए तैयार रहेगा। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व क्लब द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय, जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं अन्य प्रशासनिक विभागों में जरूरत का सामान उनकी आवश्यकता अनुसार उपलब्ध करवाया है जिससे कि उन्हें कोरोना महामारी से लड़ने में सुरक्षा मिल सके। इस मौके पर जिला किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य मुजफ्फर अली जोईया, रोहित अग्रवाल,  रवि दाधीच, राज तिवाडी, हरि चारण, दारा सिंह, अरुण खुराना बॉबी मौजूद थे। कार्यक्रम के अंत में बाल अधिकारिता विभाग के सहायक निदेशक महावीर कॉलोनी महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला संयोजक तरुण विजय एवं भटनेर किंग्स क्लब की पूरी टीम का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किशोर ग्रह को दी गई यह वॉशिंग मशीन बच्चों के लिए बहुत उपयोगी सिद्ध होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement