Advertisement

Advertisement

विधायक राजकुमार गौड़ ने किया कृषि महाविद्यालय के भवन का अवलोकन


श्रीगंगानगर।(सतवीर मेहरा) मेरा एक-एक पल ओर पूरा जीवन श्रीगंगानगर के लिये समर्पित हैं ओर मेरा एकमात्र लक्ष्य श्रीगंगानगर में विकास कराना हैं। चाहे वह गांवों से लेकर शहर तक में अधूरे पड़े विकास कार्यो को गति देने से लेकर कृषि महाविद्यालय की स्वीकृति हो या चाहे मेडि़कल कॉलेज का निर्माण हो। इसके लिये मैं पूरी तरह से कार्य में लगा हुआ हूं। यह बात श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने कृषि महाविद्यालय को लेकर सरकार द्वारा जारी किये गये नोटिफिकेशन के बाद कृषि अनुसंधान केन्द्र का अवलोकन करते समय कहीं। उन्होंने मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि वे क्षेत्र में विकास की गंगा प्रवाहित कर रहे है। उन्होंने कहा कि सम्मान के रूप में जो पगड़ी पहनाई गई है, वे इसकी लाज पूर्णतया: रखकर एवं इससे शक्ति प्राप्त कर इलाके के लिये काम करवाना जारी रखेगें।
वहीं कृषि अनुसंधान केन्द्र के अवलोकन के दौरान श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने उस भवन का भी जायजा लिया, जिसमें सरकारी कृषि महाविद्यालय संचालित होगा। विधायक श्री गौड़ के अवलोकन कार्यक्रम के दौरान केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत ने उनको उपलब्ध सुविधाओं, प्रयोगशालाओं, कक्षा कक्षों आदि के बार में जानकारी दी। वहीं केन्द्र के स्टॉफ ने इस मौके पर विधायक श्री राजकुमार गौड़ को फूलमाला ओर राजस्थानी पगड़ी पहनाकर अभिनंदन किया। उन्हें केन्द्र के क्षेत्रीय निदेशक डॉ. उम्मेदसिंह शेखावत, वरिष्ठ कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरपीएस चौहान, डॉ. बीएस मीणा, कृषि पर्यवेक्षक हेतराम एवं सेवानिवृत सहायक निदेशक मदनलाल जोशी ने राजस्थानी साफा पहनाया ओर शॉल ओढ़ाया तथा स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। कृषि विभाग के पूर्व सहायक निदेशक मदन जोशी ने अभिनंदन पत्र का वाचन किया। डॉ. शेखावत ने महाविद्यालय की मंजूरी को ऐतिहासिक क्षण बताया। डॉ. विजयप्रकाश आर्य ने आभार जताया, डॉ. सीमा चावला ने मंच संचालन किया।ृृृृ
 इस मौके पर डॉ. एसके बैरवा, डॉ. दशरथ सागर, डॉ. रूपसिंह मीणा, डॉ. सुबोध बिश्रोई, डॉ. प्रदीप कुमार, मीडिया कोर्डिनेटर लक्ष्मीकांत शर्मा, राजकुमार जोग, समाजसेवी पदम कौशिक आदि अवलोकन एवं अभिनंदन समारोह में मौजूद रहे। डॉ. शेखावत ने बताया कि कृषि महाविद्यालय में कक्षाएं इसी सत्र में लगना प्रारंभ हो जायेगी। अब होने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिये श्रीगंगानगर के कृषि महाविद्यालय को शामिल कर लिया गया है। पहले साल 60 विद्यार्थी प्रवेश पा सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement