Advertisement

Advertisement

Nohar-फसल बीमा योजना का 215 करोड रुपए फसल बीमा क्लेम खाते में हुआ जमा*

*नोहर  (प्रदीप शर्मा)विधानसभा क्षेत्र में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का 215 करोड रुपए फसल बीमा क्लेम खाते में हुआ जमा*
*फसल बीमा क्लेम के वंचित किसानों को क्लेम दिलाने के लिए हर संभव प्रयास जारी = विधायक अमित चाचाण*
*टोपरिया पटवार मंडल में पोर्टल संबंधी शिकायत के संबंध में उच्च अधिकारियों को कराया अवगत जल्द होगा समाधान*
नोहर, 6 जून। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना खरीफ 2018 , रबी 2018-19 एवं खरीफ 2019 के लिये फसल बीमा क्लेम के भूगतान का कार्य राज्य सरकार के निर्देशानुसार तीव्र गति से करवाया जा रहा है। उक्त जानकारी देते हुए नोहर विधायक अमित चाचाण ने बताया कि खरीफ 2018 के कुछ किसानों का फसल बीमा क्लेम पोर्टल पर प्रदर्शित न होने के कारण व पोर्टल बंद होने से कई किसान फसल बीमा क्लेम से वंचित रहे गये थे। जिसके बाद लगातार प्रयास कर पोर्टल खुलवाया गया। जिसके फलस्वरूप खरीफ 2018 के फसल बीमा के लम्बित 14 करोड़ रुपये का भूगतान कृषकों के खाते में स्थानातंरित करने की प्रक्रिया शुरू हा ेगई है। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि रबी 2018-19 का 35 करोड़ रुपये का क्लेम का भूगतान भी किसानों के खातों में पहुंच चुका है।  विधायक अमित चाचाण ने बताया कि अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार फसल बीमा योजना खरीफ 2019 के लिये नोहर विधानसभा क्षेत्र के करीब 24 हजार किसानों को 215 करोड़ रुपये क्लेम का भूगतान किया जा चुका है। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि फसल बीमा क्लेम से वंचित रहे किसानों को चरणबद्ध तरीके से क्लेम दिलाने कि कार्यवाही प्रक्रिया अधीन है। वंचित किसानों को क्लेम दिलाने के लिये मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया सहित बीमा कम्पनी के अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है। विधायक अमित चाचाण ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लिये प्रीमीयम के अनुदान का  50 प्रतिशत अनुदान राज्य सरकार व शेष 50 प्रतिशत अनुदान केन्द्र सरकार द्वारा दिया जाता है। इसके अलावा विधायक अमित चाचाण ने बताया कि टोपरिया पटवार मंडल के किसानों कि पोर्टल से संबंधित शिकायत का मामला किसानों द्वारा संज्ञान में लाये जाने पर तुरंत ही कृषि आयुक्त ओम प्रकाश को इस संबंध में अवगत कराया गया।  विधायक अमित चाचाण ने फसल बीमा क्लेम को लेकर पूरे जिले के कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा सजगता से किये गये कार्यो की भी सराहना की है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement