Advertisement

Advertisement

संबंधित अधिकारी आवंटित कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपालना करना सुनिश्चित करेंगे


श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीद प्रसाद वर्मा ने वर्ष 2020-21 के लिये विभिन्न कार्यालयों में किये जाने वाले वार्षिक निरीक्षणों का विभाजन कर निर्देश दिये है कि संबंधित अधिकारी 31 मार्च 2021 से पूर्व आवंटित कार्यालयों का निरीक्षण कर अनुपालना करना सुनिश्चित करेंगे। 
आदेशानुसार समस्त उपखण्ड कार्यालय श्रीगंगानगर, कोष कार्यालय, जिला परिषद, जिला रसद अधिकारी, केन्द्रीय कारागृह, तहसील सादुलशहर, विजयनगर, करणपुर, पंचायत समिति अनूपगढ़, विजयनगर, सूरतगढ, उपतहसील लालगढ़, केसरीसिंपुर, राजियासर तथा पुलिस थाना सदर गंगानगर, सादुलशहर, विजयनगर, करणपुर, सूरतगढ़ तथा अनूपगढ, उपकारागृह सूरतगढ़ एवं कलेक्ट्रेट कार्यालय का निरीक्षण जिला कलक्टर द्वारा किया जायेगा। इसी प्रकार तहसील रावला, रायसिंहनगर, घडसाना, पंचायत समिति पदमपुर, श्रीगंगानगर, रायसिंहनगर, उप तहसील बींझवायला, चूनावढ़, समेजा कोठी, मुकलावा, पुलिस थाना पदमपुर, पुरानी आबादी श्रीगंगानगर, हिन्दुमलकोट, गजसिंहपुर, मुकलावा, रावला तथा उप कारागृह रायसिंहनगर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन द्वारा किया जायेगा। 
इसी प्रकार तहसीलद श्रीगंगानगर, पदमपुर, पंचायत समिति श्रीकरणपुर, उपतहसील मिर्जेवाला, हिन्दुमलकोट, सादुलशहर, पुलिस थाना कोतवाली श्रीगंगानगर, केसरीसिंहपुर, मटीलीराठान एवं उपकारागृह श्रीकरणपुर का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर सर्तकता द्वारा किया जायेगा। तहसील अनूपगढ, सूरतगढ, पंचायत समिति घडसाना, अनूपगढ, उप तहसील 365 हैड, जैतसर, पुलिस थाना रामसिंहपुर, 365 हैड तथा उप कारागृह अनूपगढ का निरीक्षण अतिरिक्त जिला कलक्टर सूरतगढ द्वारा किया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement