Advertisement

Advertisement

समेजा के सरकारी स्कूल से बाहरवीं करने वाला होनहार बेटा बना कस्टम विभाग में अधीक्षक

समेजा कोठी/बाण्डा।कहते हैं ना मेहनत करने वालों की कभी हार नही होती चाहे परस्थितिया कैसी भी हो।यही कर दिखाया एक साधारण किसान के बेटे ने,प्रह्लाद सिल्ला मूलतः 4 एलएसएम(बाण्डा)का निवासी हैं।सिल्ला ने 11 वीं, 12वीं की पढाई वर्ष 2003, 2004 में समेजा कोठी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय से की थी, फिर बीटेक कर सफलता की तैयारी की।प्रह्लाद सिल्ला का दिसम्बर 2016को कस्टम विभाग में निरीक्षक के पद पर चयन हो गया।मेहनत और लगन के चलते 31जुलाई 2020को सिल्ला की पदोन्नति कस्टम महकमें में अधीक्षक पद पर हो गई।वर्तमान में श्री सिल्ला महाराष्ट्र के नागपूर में अधीक्षक पद संभालेगे।प्रह्लाद सिल्ला ने अपनी कामयाबी का श्रेय माता पिता व गुरूजनों को दिया हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement