Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र से लोकसभा सांसद श्री निहालचन्द के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़कें स्वीकृत

 

 पीएमजीएसवाई में जिला हनुमानगढ़ में 57.63 करोड़ रूपए की लागत से होगा 13 सड़कों का होगा निर्माण
श्रीगंगानगर,। लोकसभा सांसद व पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री निहाल चन्द के प्रयासों से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तृतीय वर्ष 2020-21 के प्रथम चरण में हनुमानगढ़ जिले की विभिन्न 13 सड़कों के निर्माण हेतु केंद्र सरकार द्वारा 57.63 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृत की गई है। जिले में बनने वाली इन कुल 13 सड़कों की लम्बाई लगभग 144.72 किलोमीटर होगी। इन सभी 13 सड़कों का निर्माण जिला हनुमानगढ़ के अंतर्गत आने वाले हनुमानगढ़, रावतसर, संगरिया, टिब्बी, पीलीबंगा, भादरा व नोहर ब्लाॅकों में होगा । 
उल्लेखनीय है कि इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण इलाकों में 500 या इससे अधिक आबादी (पहाड़ी और रेगिस्तानी क्षेत्र में 250 लोगों की आबादी) वाले सड़क संपर्क से वंचित गाँवों को बारहमासी सड़कों से जोड़ना है। इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ ग्रामीण क्षेत्र को होता है, जहां छोटे और सीमान्त किसानों व आमजन को शहरों तक सीधे आवागमन की सुविधा मिलती है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से गांव तक विकास पहुंचता दिख रहा है, इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर ही रोजगार के अवसर भी सृजित होते हैं। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण जन जीवन के आवागमन की सुविधा बढ़ेगी तथा नागरिकों को सड़कों का और ज्यादा लाभ मिलेगा ।
सांसद श्री निहालचंद ने बताया कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत सतीपुरा से सुरेवाला वायां ढालिया फतेहपुर 8 किलोमीटर सड़क पर 4 करोड़ 99 लाख 56 हजार रूपये, रावतसर नोहर रोड़ से रावतसर न्योलखी रोड़ वायां 4सीवाईएम, 13बीपीएम, 16डीडब्ल्यूडी तक 8.70 किलोमीटर सड़क पर 2 करोड़ 34 लाख 58 हजार रूपये की राशि, रावतसर जाखड़ावाली रोड़ से धन्नासर वायां खोडा 16.50 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये 4 करोड़ 28 लाख 92 हजार, किशनपुरा-22एनडीआर सड़क से लखुवाली पीलीबंगा सड़क वायां अराईयावाली तक 10.95 किलोमीटर पर 4 करोड़ 50 लाख 68 हजार रूपये की राशि, हनुमानगढ-रावतसर सड़क से टीबी, चाईयां सड़क वायां रंजितपुरा और 19एजी तक 15.37 किलोमीटर सड़क निर्माण  पर 6 करोड़ 43 लाख 35 हजार रूपये की राशि, एलआर चक हीरासिंह वाला से मोरजण्ड सिखान तक 6.60 किलोमीटर निर्माण के लिये 2 करोड़ 59 लाख 22 हजार रूपये की राशि, मानकसर से कीकरवाली वायां लीलावाली तक 11 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 4 करोड़ 83 लाख 5 हजार रूपये की राशि, सादुलशहर चाईया सड़क से हरियाणा बोर्डर वायां सुरेवाला तक 7.60 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 4 करोड़ 73 लाख 44 हजार रूपये की राशि, सूरतगढ़ जाखड़ावाली वायां बडोपल सड़क 10 किलोमीटर निर्माण पर 2 करोड़ 68 लाख 28 हजार, चाईया से टोपरियां वायां दासूवाली, प्रेमनगर 14 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 3 करोड़ 74 लाख 82 हजार रूपये की राशि, डाबरी, शेरदा व नालोल होते हुए हरियाणा बोर्डर तक 15.40 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 8 करोड़ 45 लाख 32 हजार रूपये की राशि, 25 जेएसएम से रतनपुरा वायां 9केएनएन व 10 केएनएन 5 किलोमीटर सड़क निर्माण के लिये 1 करोड़ 75 लाख 66 हजार रूपये की राशि तथा फेफाना से हरियाणा बोर्डर वायां चरणवासी मलवानी तक 15.60 किलोमीटर सड़क निर्माण पर 6 करोड़ 26 लाख 33 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement