Advertisement

Advertisement

आम जन नशा मुक्ति आंदोलन से जुड़कर इसे बनाएं जन आंदोलन-: जिला कलक्टर


श्रीगंगानगर जिले को बनाएं नशा मुक्तः जिला कलक्टर

श्रीगंगानगर, 26 अगस्त। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान को जन आंदोलन बनाया जाये, जिससे इस समस्या का जड़ से खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज को खोखला करने के साथ-साथ अनेक बुराईयों को जन्म देता है। वर्तमान में नशा एक राष्ट्रीय समस्या का रूप ले चुका है, करोड़ों लोग नशे की समस्या से ग्रस्त हैं।
‘आमजन को भी नशामुक्ति अभियान से जुड़कर इसे जन आंदोलन का रूप देना होगा, जिससे गंगानगर जिला नशामुक्त होकर खुशहाल हो सके‘। यह विचार जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने नशामुक्त भारत अभियान के अन्तर्गत पुलिस प्रशासन श्रीगंगानगर द्वारा गांव कालिया में बुधवार को पुलिस थाना सदर के माघ्यम से आयोजित नशा मुक्ति जन जागृति कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप मे व्यक्त किये। 
उन्होंने कहा कि भारतवर्ष मे 15 अगस्त 2020 से भारत सरकार द्वारा देश के 272 जिलों में नशा मुक्त भारत अभियान चलाया जा रहा है, जिससे नशे के आदी रोगियों को नशा मुक्त कर समाज की मुख्यधारा में शामिल करना इस अभियान का उदेश्य है। श्रीगंगानगर जिला भी नशे की समस्या से जूझ रहा है, जिले को नशामुक्त करने हेतु पुलिस प्रभावी प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त भारत अभियान के तहत जिले का प्लान स्वीकृत हो गया है तथा स्वतंत्रता दिवस के दिन प्रचार रथ को रवाना किया गया। हमारा उद्देश्य नशे की बुराईयों के बारे में प्रत्येक परिवार, समाज, गांव-गांव, ढ़ाणी-ढ़ाणी के नागरिकों को जागरूक करना है।     
       कार्यक्रम में जिला पुलिस अधीक्षक श्रीगंगानगर श्री राजन दुष्यंत ने कहा कि विश्व स्तर पर नशा बहुत तेजी से बढ रहा है, पिछले कुछ वर्षों से नशा प्रवृति में बदलाव देखा गया है जिसमें युवाओं में नशे की गोलियां, केप्सूल, सिरप इत्यादि मेडिकेटिड नशा काफी बढ़ा है, जो अधिक घातक होता है। श्रीगंगानगर पुलिस लंबे समय से नशा मुक्ति अभियान लगातार चलाकर नशे पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। नशामुक्ति अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने के लिए जनसहयोग अति आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को चाहिये कि वह नशे से बचे, अपने परिवार को नशा मुक्त करे तथा जनजागरूकता पैदा करके इस अभियान को सफल बनाने मे अपना हर संभव सहयोग प्रदान करे।  
          कार्याक्रम में राजकीय नशामुक्ति परामर्श एवं उपचार केन्द्र श्रीगंगानगर के प्रभारी डाॅ. रविकांत गोयल ने मुख्य वक्ता के रूप में कहा कि पुलिस द्वारा निरंतर नशा मुक्ति शिविर लगाये जा रहे हैं, जिसके फलसवरूप छोटे छोटे बच्चों ने नशा मुक्त रहने की प्रेरणा पाई है, साथ ही अपने परिवार को भी नशामुक्त करने हेतु प्रयासरत हैं। नशा कोई भी होए नशे की लत कितनी भी पुरानी हो, बिना किसी तकलीफ के उचित ईलाज से नशा छोडा जा सकता है। डाॅ. गोयल ने नशा छोडनेए छुड़वाने व नशे से बचने व बचाने के सरल वैज्ञानिक उपायों की जानकारी प्रदान की तथा उपस्थित जनसमूह को जीवन भर नशा न करने की शपथ दिलाई। 
    कार्यक्रम मे पैरालीगल वालंटियर इन्द्रमोहन सिंह जुनेजा ने मंच संचालन करते हुए पुलिस द्वारा चलाये जा रहे नशामुक्ति अभियान की जानकारी दी तथा इससे मिल रही सफलताओं पर प्रकाश डाला । कार्याक्रम में ग्राम सरपंच पवनदीप सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्याक्रम में प्रभारी यातायात श्री कुलदीप सिंह चारण, पुलिस निरीक्षक श्री बलवंत कुमार,् पुलिस थाना सदर, श्री दर्शनसिह हैड कानि उप सरपंच जगदीश सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता विजय कुमार किरोडीवाल, स्वास्थ्य कर्मी अंबिका कुमारी सहित ग्राम के अध्यापकगणों, जनप्रतिनिधियों व आमजन ने कोरोना से सबंधित सावधानियों का पालन करते हुए भाग लेकर नशा मुक्ति का संदेश ग्रहण किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement