Advertisement

Advertisement

उपतहसील समेजा की गलिया कीचड़ से अटी, राहगीर परेशान

 

समेजा कोठी।श्रीगंगानगर की उपतहसील समेजा कोठी इन दिनों जनप्रतिनिधियों व प्रशासन की अनदेखी का शिकार हैं, परिणामस्वरूप उपतहसील के मुख्य रास्ते पूरी तरह से कीचड़ से अटे पडे हैं।हालात इतने बदत्तर हैं की जरा सी बरसात से गलिया पानी से भर जाती हैं जो महिना भर पानी सूखने का नाम नही लेता।जिससे पानी कीचड़ में तब्दील होकर बदबू मारता रहता हैं।सबसे ज्यादा परेशान वार्ड एक की खाद बीज सोसायटी वाले राहगीरों को हो रही हैं, इस रास्ते से वाहन तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हैं।सरपंच को मौखिक रूप से कई बार समस्या से अवगत करवा दिया लेकिन रास्ते में कीचड़ सम्बंधी कोई सुधार नही हुआ।जबकि इस रास्ते से किसान खाद बीज व फसल बेचान के लिए सबसे ज्यादा आवागमन करते हैं।

वही वर्ष 2017 में 60 लाख की लागत से बने गौरव पथ पर कीचड़ से निजात पाने के लिए बालु मिट्टी गिराई गई हैं।खबर प्रकाश होने पर भी किसी भी जिम्मेदार कर्मचारी ने व्यवस्था सुधार का बेडा नही उठाया।कीचड़ से आमजन व मार्केट के लोग परेशान हैं।किसी जनप्रतिनिधि को जनहित हेतु कुछ प्रयास करना चाहिये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement