डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय में हुआ मुख्य समारोह मुख्य अतिथि जिला कलक्टर ने किया ध्वजारोहण


श्रीगंगानगर,। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2020 का मुख्य समारोह शनिवार को डाॅ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के प्रांगण  में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया। मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण कर,  मार्च पास्ट की सलामी ली गई। 
मार्च पास्ट में आरएसी, राजस्थान पुलिस (पुरूष), राजस्थान पुलिस महिला व अरबन होमगार्ड की टुकडियों ने भाग लिया। एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी द्वारा महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन किया गया। परेड में आरएसी की सशस्त्र बल ने प्रथम, राजस्थान पुलिस ने द्धितीय तथा राजस्थान पुलिस महिला ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत, एडीएम प्रशासन डाॅ0 गुंजन सोनी, एडीएम सतर्कता श्री अरविन्द जाखड, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनु, आरएए श्री करतार सिंह पूनिया, न्यास सचिव डाॅ0 हरीतिमा, नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, सीएमएचओ डाॅ0 गिरधारी लाल मेहरडा, पीएमओ डाॅ0 के.एस. कामरा, नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुढानिया, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्री लक्ष्मी पारीक व श्रीमती शीतल सैन ने किया, वही पर आकाशवाणी सूरतगढ की टीम भी उपस्थित थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ