अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार 2020 आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर

श्रीगंगानगर, 27 अगस्त। वन विभाग द्वारा अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार वर्ष 2020 हेतु आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 की जा चुकी है। इस हेतु वन विकास, वन सुरक्षा एवं वन्य जीव सुरक्षा में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली संस्था या व्यक्ति आवेदन कर सकते है। 

उपवन संरक्षक श्री आशुतोष ओझा ने बताया कि अमृता देवी बिश्नोई पुरस्कार वर्ष 2020 हेतु विभिन्न केटेगरी में अधिक से अधिक आवेदन प्राप्त किये जा सके। इस पुरस्कार की विस्तृत जानकारी एवं आनलाईन आवेदन की प्रक्रिया वन विभाग की वेबसाईटhttps://forest.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध है। इसके लिये आवेदन कर्ता अपनी एसएसओ आईडी के माध्यम से फाॅरेस्ट एण्ड वाईल्डलाईफ के अंतर्गत अमृता देवी बिश्नाई पुरस्कार वर्ष 2020 हेतु आवेदन कर सकता है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ