97 किसानों को 17.56 लाख की सहायता राशि , अनूपगढ क्षेत्र के 97 किसानों को सहायता राशि की स्वीकृति जारी

 आपदा प्रबंधन में सहायता

97 किसानों को 17.56 लाख की सहायता राशि
श्रीगंगानगर, 31 अगस्त। आपदा  प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सूरक्षा के निर्देशानुसार 33 से 50 प्रतिशत तक फसल खराबा वालें अनूपगढ क्षेत्र के 97 किसानों को सहायता रािश की स्वीकृति जारी की गई है। 
जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा  ने बताया कि कृषि आदान-अनुदान के अंतर्गत अनूपगढ़ तहसील क्षेत्र के 97 किसानों को 17 लाख 56 हजार 319 रूपये की सहायता राशि की वित्तीय स्वीकृति जारी की गई है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ