Advertisement

Advertisement

जिले की 8 सड़कों के निर्माण पर 45.66 करोड़ खर्च होंगे


श्रीगंगानगर, । प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तृतीय वर्ष 2020-21 के प्रथम चरणमें श्रीगंगानगर जिले की विभिन्न 8 सड़कों के निर्माण पर 45.66 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जायेगी। इन आठ सड़कों की लम्बाई 97.775 किलोमीटर होगी। 
पूर्व केन्द्रीय राज्यमंत्री एवं सांसद श्री निहालचंद के प्रयासों से जिले के सात ब्लाॅक में 8 सड़कों का निर्माण होगा। अनूपगढ़ पंचायत समिति क्षेत्र के 3-5 पीजीएम से नाथावाली सड़क निर्माण पर 491.86 लाख रूपये की राशि, एनआरएल17-रावला-दंडीरोड निर्माण पर 507 लाख, कमीनपुरा, केसरीसिंहपुर वायां हैडरोड के निर्माण पर 349.75 लाख, 36 बीबी से राजपुरा सड़क निर्माण पर 223.96 लाख, एनएच-15 से 34 एलएनपी सड़क निर्माण के लिये 336.20 लाख, रायसिंहनगर से 15 पीटीडी वायां 43 पीएस सड़क निर्माण पर 715 लाख रूपये, पन्नीवाली से 12 एसपीएम वायां 9 एसपीएम, 10 एसपीएम व 4 टीकेडब्ल्यू सीमा क्षेत्रा सड़क निर्माण पर 240.82 लाख रूपये तथा विजयनगर, राजियासर सड़क को छतरगढ़ सड़क तक के निर्माण पर 1702 लाख रूपये की राशि व्यय की जायेगी। इन सड़कों के निर्माण से ग्रामीण जन जीवन के आवागमन की सुविधा बढ़ेगी तथा नागरिकों को सड़क का लाभ मिलेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement