Advertisement

Advertisement

उत्तर पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर मनाया जा रहा स्वच्छता सप्ताह


श्रीगंगानगर, । बीकानेर मंडल द्वारा कोविड-19 के प्रकोप को देखते हुए इसे फैलने से रोकेने के प्रयास के तहत स्वच्छता सप्ताह का 16 अगस्त  2020 तक आयोजन किया जा रहा है। 
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबन्धक श्री जितेंद्र मीना के अनुसार रेलकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए स्वच्छता के प्रति सजग रहने व इसके लिये श्रमदान के माध्यम से  तथा अन्य व्यक्तयों को  इसके लिए प्रेरित करने और भारत को स्वच्छता में शीर्ष पर ले जाने की शपथ दिलाते हुए सफाई अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए बीकानेर मंडल के सभी स्टेशनों पर स्वनच्छता के मद्देनजर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। कोरोना के प्रभाव को कम करने में भी सफाई बहुत आवश्यक है। रेलवे इसके लिए पूरी तरह सजग एव चैकस है। रेलवे के सभी विभागों द्वारा स्टेशनों, रेलपथों पर तथा रेलवे काॅलोनियों में सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है। इसके लिए रेलवे द्वारा स्टेशनों पर मैकेनाइज्ड मशीनों का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। सभी स्टेशनों पर कचरा पात्र रखे गये है ताकि कचरा उसमें डाला जा सके। बीकानेर, हिसार व भिवानी स्टेशनों पर आॅटो-एनाउंसमेंट सिस्टम से लगातार एनाउंस कर यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement