Sameja kothi-राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक स्कूल में स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

 समेजा कोठी।राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय समेजा में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया।    कोरोना के गाईडलाईन के चलते कार्यक्रम बच्चों के बिना ही चुनिदा नागरिकों को बुलाकर करना पड़ा।कार्यक्रम की विधिवत शुरूवात मा सरस्वती की पूजा अर्चना करके की।ध्वजा रोहण पूर्व सरपंच हेतराम, राजपाल सिह,जागरूक महिला दुर्गा स्वामी, राजकुमार शर्मा, पत्रकार सुखदेव सिह आदि ने किया।पूर्व सरपंच हेतराम ने समस्त स्कूल स्टाफ को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाए दी।वही मंच संचालन अध्यापिका कोमल आर्य ने किया व बच्चों के बिना सांस्कृतिक कार्यक्रम का अभाव महसूस किया।स्कूल की प्रधानाध्यापिका सुनीता भाम्भु ने सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ