जिले में 28 सितम्बर व 3 अक्टूबर को चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज आम चुनाव के दौरान निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित ओद्यौगिक, वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों के नियोजनों को उनके संबंधित क्षेत्रा में सुनिश्चित मतदान दिवस 28 सितम्बर व 3 अक्टूबर के लिये उनके संस्थान में कार्यरत सभी कामगारों को जिनमें आकस्मिक कामगार भी सम्मिलित है, जो संबंधित निर्वाचन क्षेत्रा के लिये निर्वाचन में मतदान करने का हकदार है, उनको सवैतनिक अवकाश प्रदान करने हेतु विनिर्दिष्ट किया है ताकि उनके द्वारा मतदान के अधिकार का स्वतंत्र व निष्पक्ष रूप से उपयोग सुनिश्चित किया जा सकें। 

जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले में प्रथम चरण का चुनाव 28 सितम्बर पंचायत समिति अनूपगढ की 20 ग्राम पंचायतों तथा द्वितीय चरण में 3 अक्टूबर को सूरतगढ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों व घडसाना की 2 ग्राम पंचायतों में मतदान दिवस को सवैतनिक अवकाश देय होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री वर्मा ने चुनाव क्षेत्र में 28 सितम्बर व 3 अक्टूबर को निर्वाचन क्षेत्रा में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ