पंचायती राज आम चुनाव 2020 दूसरे चरण के नामांकन 23 से

श्रीगंगानगर,। राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायती राज आम चुनाव के दूसरे चरण के मतदान के लिये 23 सितम्बर को प्रातः 10 से सायं 5 बजे तक नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किये जा सकेंगे। 

जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने बताया कि श्रीगंगानगर जिले में दूसरे चरण के लिये सूरतगढ पंचायत समिति की 31 ग्राम पंचायतों तथा घड़साना की 2 ग्राम पंचायत के नामांकन 23 सितम्बर को लिये जायेंगे। 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की जायेगी तथा इसी दिन सायं 3 बजे तक नाम वापिस लिये जा सकेंगे तथा नाम वापसी के पश्चात चुनाव चिन्ह आवंटित किये जायेंगे। 2 अक्टूबर को मतदान दल निर्धारित मतदान केन्द्रों पर पहुंचेंगे तथा 3 अक्टूबर को प्रातः 7.30 से सायं 5.30 बजे तक मतदान होगा। मतदान समाप्ति के बाद मतगणना होगी। उपसरपंच का चुनाव 4 अक्टूबर को करवाया जायेगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ