Advertisement

Advertisement

नशा मुक्ति एवं कोरोना जागरूकता साईकिल रैली का हुआ समापन जिला कलक्टर नमित मेहता ने किया स्वागत

बीेकानेर। जिला प्रशासन एवं राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड मण्डल मुख्यालय बीकानेर द्वारा 19 से 23 सितम्बर तक आयोजित पांच दिवसीय नशा मुक्ति एवं कोरोना जागरूकता रैली के 23 सितम्बर को संध्याकाल में बीकानेर पहुंचने पर रिडमलसर ग्राम पंचायत में स्थित स्काउट गाइड के मण्डल प्रशिक्षण केन्द्र देवीकुण्डसागर पर जिला कलक्टर नमित मेहता ने संभागी रोवरर्स का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया। इस अवसर पर अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी, भारत स्काउट व गाइड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रो. विमला मेघवाल, मण्डल चीफ कमिश्नर डां विजयशंकर आचार्य, मण्डल सचिव देवानन्द पुरोहित, उपनिदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग विकास हर्ष, निजी स्कूल वेलफेयर सोयायटी के प्रदेशाध्यक्ष कोडाराम भादू, एवं दन्तौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट से हरीओम सियोल आदि उपस्थित रहे।

      जिला कलक्टर नमित मेहता ने कहा कि स्काउट गाइड ने नशा मुक्ति का संदेश देते हुए उल्लेखनीय कार्य किया है। संगठन की इस प्रकार की गतिविधियों के माध्यम से बालक बालिकाओं में अनुशासन एवं सुनागरिकता के गुणों का संचार होता है। जिला कलक्टर ने 314 किलोमीटर की यात्रा करने वाले 11 रोवर्स को स्मृति चिन्ह भेंट किये। स्मृति चिन्ह दन्तौर विकास सार्वजनिक पुण्यार्थ ट्रस्ट दंतौर के सौजन्य से दिये गये।  

सहायक राज्य संगठन आयुक्त मानमहेन्द्रसिंह भाटी ने गतिविधि की जानकारी देते हुए कहा कि सी ओ स्काउट जसवंतसिह राजपुरोहित एवं सी ओ गाइड ज्योतिरानी महात्मा के नेतृत्व में नशा मुक्ति रैली ने 314 किलोमीटर की यात्रा की। बीकानेर से नोखा, मुकाम, रामसर, नापासर, गंुसाईसर, श्रीडुंगरगढ, कालू, बम्बलू होते हुए बीकानेर पहुचीं जिसमें विभिन्न ग्रुपों के 58 रोवर रेंजर एवं स्काउटस ने भाग लिया। इनके माध्यम से विभिन्न गांवों में नशा मुक्ति का संदेश दिया।

       अतिरिक्त जिला कलक्टर ए एच गौरी ने कहा कि स्काउट गाइड की यह गतिविधि निश्चित ही ग्रामीण क्षेत्रों में नशा मुक्ति के लिये प्रभावी होगी। साथ ही फिट इण्डिया का संदेश भी इस रैली में है।

     डां विजयशंकर आचार्य ने संगठन की वार्षिक गतिविधियों एवं प्रशिक्षण केन्द्र पर स्थित वाॅल कलाईम्ब के बारे में जानकारी प्रदान की। प्रो विमला मेघवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement