Advertisement

Advertisement

पेंशन के लिये आवश्यक दस्तावेज अद्यतन करें

श्रीगंगानगर, 18 सितम्बर। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत जिले में पेंशन प्राप्त कर रहे पेंशनर्स जिनके बैंक खाता संख्या के विवरण में त्रुटि के कारण एवं जिन पेंशनर्स के बैक खाते जनआधार कार्ड मे गलत है, तथा अन्य कारणो से रोकी गई पेंशन के लिए पेंशनर्स अपने जनआधार कार्ड मे बैक खाता संख्या को अपने नजदीक ई-मित्र, राजीव गांधी केन्द्र पर जाकर सही कराए, अपडेन्ट कराए, जनआधार कार्ड मे बैक खाता संख्या सही होने पर आपके क्षेत्र के पेंशन स्वीकृतकत्र्ता कार्यालय मे (शहरी क्षेत्रा मे उपखण्ड अधिकारी व ग्रामीण क्षेत्र मे विकास अधिकारी) जाकर दस्तावेज की प्रति उपलब्ध कराए, जिससे जिन पेंशनर्स के बैंक खातो के विवरण में त्रुटि होने के कारण एवं अन्य कारणो से रोकी गई पेंशन को उनके बैक खातो मे भुगतान हो सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement