पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण दिया


बीकानेर, 19 सितंबर। रविंद्र रंगमंच तथा वेटरनरी ऑडिटोरियम में पंचायत चुनाव के लिए मतदान अधिकारियों का प्रशिक्षण समानांतर रूप में दिया गया। इस प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को उनके मुख्य कर्तव्य के बारे में विस्तार से समझाया गया एवं उन्हें हैंड्स ऑन प्रैक्टिस भी करवाई गई।

मतदान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी ए एच गौरी ने टीम बीकानेर के ऊपर विश्वास जताया कि वे स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाएगी। इस मौके पर प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी अधिकारी चंद्रभान सिंह भाटी एवं पंकज शर्मा ने मतदान अधिकारियों को  संबोधित किया एवं उनकी हौसला अफजाई की। मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण डॉ गौरव बिस्सा, राजीव गुप्ता, डॉ राजाराम, डॉ. वाई बी माथुर, डॉ विपिन सैनी, डॉ शमिंदर सक्सेना, सुनील बिश्नोई, डॉ आर के सोनी, भंवर लाल, प्रशांत जोशी, पहलाद दान एवं अरुण स्वामी ने प्रदान किया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ