राजस्व दिवस के अवसर पर एसडीएम गंगानगर को किया सम्मानित


श्रीगंगानगर, । राजस्थान के पहले राजस्व दिवस 15 अक्टूबर के अवसर पर जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने गंगानगर एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू को अच्छे राजस्व प्रशासक का प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

राजस्व दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मान दिया गया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन डाॅ. गुंजन सोनी, न्यास सचिव डाॅ. हरितिमा, सीईओ जिला परिषद श्रीमती टीना डाबी, एसीईओ श्री मुकेश बारेठ तथा अन्य राजस्व अधिकारी उपस्थित थे। जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों को कृषि भूमि से संबंधित प्रकरणों को संवेदनशीलता के साथ निपटाने के निर्देश दिये है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ