Advertisement

Advertisement

कोरोना जागरूकता को लेकर मास्क वितरण


सद्भावना नगर में आरएसएलडीसी व नेहरू युवा केन्द्र ने किया आयोजन

श्रीगंगानगर, । जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार जिले में कोविड- 19 के विरूद्ध चलाये जा रहे जनजागरूकता आंदोलन के तहत मंगलवार को आरएसएलडीसी एवं नेहरू युवा केन्द्र द्वारा सद्भावना नगर में मास्क वितरण व जागरूकता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रतनू ने सद्भावना नगर क्षेत्र में आमजन को कोविड-19 से बचने के लिये मास्क का उपयोग करने की जानकारी दी, वहीं पर जो नागरिक बिना मास्क के घूम रहे थे, उन्हें मास्क वितरित किये। 
श्री रतनू ने कहा कि जिला कलक्टर के निर्देशानुसार पूरे जिले में जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस जनजागरूकता अभियान में प्रत्येक नागरिक अपनी भूमिका निभाए तथा यह सहयोग करे कि उनके आसपास कोई भी नागरिक बिना मास्क के घर से बाहर नही निकलेंगे। एसडीएम श्री रतनू ने राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम द्वारा संचालित प्रशिक्षण केन्द्र सेठ जीएल शिक्षण संस्था, बागड़िया ऐजुकेशन ट्रस्ट का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर आरएसएलडीसी की जिला समन्वयक शिखा मुंजाल ने भी एसडीएम के साथ आमजन को मास्क का उपयोग करने की जानकारी दी। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement