श्रीगंगानगर, । अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर अल्पसंख्यक पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिये शिक्षण संस्थाओं द्वारा विधार्थियों के फार्म वेरिफिकेशन की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 कर दी गई है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी अनिता पूनिया लूनायच ने बताया कि अल्पसंख्यक समुदाय के विधार्थियों द्वारा पोस्ट मैट्रिक एवं मेरिट कम मीन्स छात्रवृति के लिये नेशनल स्काॅलरशिप पोर्टल पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 नवम्बर है। चूंकि विधार्थियों के आवेदन पत्र का प्रथम लेवल पर सत्यापन शिक्षण संस्थान द्वारा किया जाता है। अल्पसंख्यक मंत्रालय भारत सरकार द्वारा प्राप्त नये दिशा निर्देशानुसार समस्त शिक्षण संस्थाएं छात्रवृति आवेदनों के सत्यापन के समय आय प्रमाण पत्र, समुदाय प्रमाण पत्र, अंकतालिका, मूल निवास प्रमाण पत्रा आदि सहायक दस्तावेजों की प्रति रखना तथा योजनावार एवं वर्षवार आवेदकों के आॅनलाईन आवेदन मय दस्तावेज एवं प्राप्त छात्रावृति राशि का रिकाॅर्ड रखना सुनिश्चित करेंगे, जिसे जिला नोडल अधिकारी द्वारा भौतिक रिकाॅर्ड चाहने पर शिक्षण संस्था को उपलब्ध करवाना होगा।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे