आयुर्वेद औषधालय महियांवाली में मास्क वितरण

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा के निर्देशानुसार कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव को लेकर मास्क वितरण कार्यक्रम के तहत राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय महियांवाली में ग्रामीणों को मास्क वितरित किये गये।

डाॅ. रजनी ने बताया कि कोविड-19 को लेकर जनजागरूकता अभियान के तहत गांव महियांवाली तथा राजकीय औषधालय में आसपास के गांवों से आने वाले ग्रामीणों को मास्क वितरित किये गये तथा उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव की जानकारी दी गई। ग्रामीणों को मास्क का उपयोग, सामाजिक दूरी एवं बार-बार साबुन से हाथ धोने की जानकारी दी गई। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ