कम पानी वाली फसलें बोने की सलाह

 श्रीगंगानगर, । जल संसाधन गंगनहर रेगुलेशन के अधीशाषी अभियंता ने बताया कि डेमों में पानी का स्तर कम होने के कारण फसल चक्रक रबी 2020-21 (16 अक्टूबर 2020 से 15 अप्रेल 2021) गंगनहर प्रणाली में पानी कम रहेगा। जिस कारण गंगनहर प्रणाली के समस्त काश्तकारों से आग्रह किया गया है कि कम पानी की फसल जैसे चना, सरसों, जौ की बिजाई करे, जिससे कि काश्तकारों को आगे पानी की कमी के कारण परेशानी ना उठानी पड़े।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ