पर्यावरण संरक्षण के लिये आमजन से अनुरोध प्रदूषण मुक्त दीपावली पर्व मनाए

श्रीगंगानगर, । राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के निर्देशानुसार दीपावली पर्व पर आमजन को जागरूक किया जाये, कि वे प्रदूषण मुक्त दीपावली का पर्व मनाएं, जिससे वातावरण को दूषित होने से बचाया जा सके।

राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बीकानेर के क्षेत्रीय अधिकारी श्री प्रेमालाल ने क्षेत्र के नागरिकों से अनुरोध किया है कि दीपावली का पर्व मनाने के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाये कि हमारे पर्यावरण को किसी प्रकार का नुकसान न हो। इसके लिये प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने का एक अभियान चलाया जाये। प्रदूषण मुक्त दीपावली के लिये सोशल मीडिया के माध्यम से भी आमजन को जागरूक किया जाये।
उन्होंने क्षेत्र के अधिकारियों, सामाजिक संगठनों, जागरूक नागरिकों तथा आमजन से अपील की है कि दीपावली त्यौहार के दौरान प्रदूषण बिल्कुल नही हो तथा प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने के संकल्प लिये जाये।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ