Advertisement

Advertisement

मेहरा ने किया मतदान बूथों का निरीक्षण सत्यापन कर सूची सही करने के निर्देश

बीकानेर, । मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत संभागीय आयुक्त व रोल आब्जर्वर भंवरलाल मेहरा ने गुरूवार को लूणकरनसर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र धीरेा एवं बामनवाली में मतदान बुथों का निरीक्षण किया तथा बीएलओ के रिकार्ड की जांच की। उन्होंने लूणकरनसर विधानसभा क्षेत्र में बामनवाली के बूथ संख्या 138 तथा धीरेरां के बूथ संख्या 134 का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्वाचक पंजीयन अधिकारी व सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी के कार्यालय का भी निरीक्षण किया।  

मेहरा ने बूथों पर  बीएलओ को पात्र महिलाओं व युवाओं के नाम नाम मतदाता सूची में जोड़ने के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त मेहरा ने कहा कि पुनरीक्षण कार्यक्रम 21 दिसम्बर  तक चलाया जाएगा। इस दौरान यह सुनिश्चित हो कि एक भी पात्र मतदाता का नाम जुड़ने से छूटे नहीं। उन्होंने कहा कि 80 साल से अधिक आयु के और  दिव्यांग मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए डोर टू डोर सर्वे किया जाए।  इस संबंध में निर्देश देते हुए उन्होंने दोहराव, शिफ्टिंग, मृत मतदाता के नाम को विलोपित के लिए सत्यापन करते हुए कार्यवाही की जाए। मेहरा ने कोविड-19 के निर्देशों की पालना करवाने के लिए भी निर्देश देकर क्षेत्र में चैकसी रखने को कहा। बूथ पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहे ताकि लोग अपने नाम जुड़वा सकें। उन्हांेने मतदाता पहचान पत्र वितरण रजिस्टर, प्रपत्र 6, 7, 8, 8क का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि रजिस्टर का संधारण करें और प्राप्त आवेदनों का समय पर भिजवाएं। इस अवसर पर निर्वाचक पंजीयन अधिकारी भागीरथ साख, सहायक निर्वाचक पंजीयन अधिकारी उपस्थित रहे।


-----

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement