श्रीगंगानगर। जवाहर नवोदय विधालय में कक्षा 6 एवं कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु आॅनलाईन आवेदन की प्रक्रिया शुरू है।
प्रधानाचार्य नवोदय विधालय ने बताया कि जवाहर नवोदय विधालय में कक्षा 6 व कक्षा 9 में प्रवेश के लिये वे छात्रा जो कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं में अध्ययनरत है, वे आॅनलाईन आवेदन कर सकते है। आॅनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 दिसम्बर 2020 निर्धारित की गई है। चयन के लिये 13 फरवरी 2021 को परीक्षा ली जायेगी। उन्होंने बताया कि विधालय में छात्रा-छात्राओं के लिये अलग-अलग छात्रावास की सुविधा, निशुल्क शिक्षा, आवास एवं भोजन की व्यवस्था के अलावा खेल, एनसीसी, स्काउट गाईड एवं एनएसएस की सुविधा भी विधार्थियों को दी जायेगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे