मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 19 दिसम्बर को वार्ड सभाओं का आयोजन

श्रीगंगानगर, । भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता 1 जनवरी 2021 के संदर्भ में मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत वार्ड सभा एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी की बैठकें आयोजित की जायेगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. गुंजन सोनी ने बताया कि मतदाता सूची के संदर्भ में दावें एवं आपत्तियां प्राप्त करने के लिये 19 दिसम्बर 2020 को वार्ड सभा की बैठक का आयोजन किया जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार 19 दिसम्बर को वार्ड सभा, स्थानीय निकाय एवं आवासीय वैलफेयर सोसायटी की बैठकें आयोजित कर मतदाता सूचियों का पठन एवं पंजीकरण व संशोधन से संबंधित विभिन्न आवेदन पत्रा प्राप्त करने का कार्य किया जायेगा। जिले के समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी आयोग के निर्देशानुसार 19 दिसम्बर को आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ