Advertisement

Advertisement

खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्ण शुरू

बीकानेर।जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलेक्टर नमित  मेहता ने बताया की पंचायत राज चुनाव के तहत मंगलवार को जिले की खाजूवाला और पूगल पंचायत समिति क्षेत्र में मॉक पोल होने के बाद मतदान  शांतिपूर्वक शुरू हुआ। ग्रामीण क्षेत्र में सुबह से ही लोगों में अपने मताधिकार के प्रयोग को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा था, वही ग्रामीण स्वत: ही मतदान केंद्र के बाहर और अंदर एडवाइजर की पालना करते नजर आ रहे थे।

जिला निर्वाचन अधिकारी सुबह 7:30 बजे से ही सभी मतदान केंद्रों की व्यवस्थाओं की जानकारी अधिकारियों से प्राप्त कर रहे है तथा आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं।  मेहता ने कहा कि शांतिपूर्ण स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव करवाना जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है और इसमें सभी मतदान अधिकारी अपने कर्तव्य का निर्वहन बखूबी निभा रहे हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत चुनाव को लेकर स्थानीय महिलाओं में भी खासा उत्साह नजर आ रहा है।  महिलाएं सुबह से ही कतार बद्ध होकर अपने मतदान देने की बारी का इंतजार कर रही है। कुछ महिलाएं अपने बच्चों को गोद में लिए मतदान केंद्रों तक पहुंची ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement