बीकानेर। जिला निर्वाचन अधिकारी नमित मेहता ने मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान मतदान केन्द्र पर अनुपस्थित रहने पर कानासर के विकास अधिकारी को निलम्बित कर दिया है और निलम्बन काल के दौरान मुख्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में रखा गया है।
ग्राम विकास अधिकारी कानासर चिरंजीव शर्मा जो खाजूवाला विधानसभा क्षेंत्र के तहत भाग संख्या 206 में बूथ लेवल अधिकारी नियुक्त है, वे मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम अर्हता 1 जनवरी 2021 के अंतर्गत विशेष शिविर के दौरान 29 नवंबर को मतदान केंद्र पर अनुपस्थित पाए गए । शर्मा को निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने के कारण तुरंत प्रभाव से निलंबित कर,उपस्थिति जिला निर्वाचन कार्यालय में देने निर्देश दिए है। निलंबन काल के दौरान शर्मा को नियमानुसार निर्वाह भत्ता देय होगा।
-----
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे