Advertisement

Advertisement

हावड़ा-कालका-हावड़ा स्पेशल रेलगाडी का संचालन

श्रीगंगानगर, । रेल यात्रियों की सुविधा के लिए हावड़ा-कालका-हावड़ा कालका मेल स्पेशल रेलगाड़ी का संचालन किया जा रहा हैं।

उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी श्री दीपक कुमार के अनुसार रेलवे द्वारा गाडी संख्या 02311 हावड़ा-कालका मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 7 दिसम्बर 2020 से हावड़ा से रात्रि 09.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 03.00 बजे कालका पहुँचेगी। वापसी दिशा में गाडी संख्या 02312 कालका-हावड़ा मेल एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी 09 दिसम्बर 2020 से कालका से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 08.05 बजे हावड़ा पहुँचेगी। मार्ग में यह विशेष रेलगाड़ी बर्धमान, दुर्गापुर, आसानसोल, धनबाद, गोमोह, पारसनाथ, हजारी बाग रोड़, कोडरमा, गया, डेहरी.ऑन.सोन, सासाराम, भाभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं0, मिर्जापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेन्ट्रल, फफूंद, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, अलीगढ, खुर्जा, गाजियाबाद, दिल्ली जं0, सब्जी मंडी, आदर्श नगर दिल्ली, समालखा, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी, चंडीगढ तथा चंडी मंदिर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement