श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर महावीर प्रसाद वर्मा ने जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी व जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक व माध्यमिक को निर्देशित किया है कि जिला निस्पादन समिति एवं ब्लाॅक निस्पादन समिति की समय-समय पर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन करवाकर शिक्षा विभाग की विभिन्न योजनाओं, क्रियाकलापों व गतिविधियों की प्रभावी माॅनिटरिंग सुनिश्चित करवाई जाये।
जिला कलक्टर ने लिखा है कि शैक्षणिक गुणवत्ता उन्नयन के उद्देश्य को प्राप्त करने में सहयोग प्रदान करे। निदेशक माध्यमिक शिक्षा राजस्थान सरकार बीकानेर के पत्रानुसार जिला निस्पादन समिति एवं ब्लाॅक निस्पादन समिति की मासिक बैठक में राजकीय विधालयों में पर्याप्त उपलब्धता, आधारभूत सरंचना की कमी को दूर करने, शैक्षणिक एवं सह शैक्षणिक गतिविधियों, विभिन्न योजनाओं व क्रियाकलापों की समीक्षा एवं प्रभावी माॅनिटरिंग बिन्दुओं के अनुसार की जाये। महत्वपूर्ण योजनाओं, कार्यक्रम एवं गतिविधियों को प्राथमिकता से ऐजेण्डा में शामिल करने हेतु आवश्यक अग्रिम कार्यवाही सम्पादित करना सुनिश्चित करे।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे