Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षक पूरे दिन चुनाव क्षेत्र में रहे सक्रिय

इसी का परिणाम शांतिपूर्वक सम्पन्न हुआ मतदान

मतदाताओं ने बढ़-चढ़ कर किया मतदान
श्रीगंगानगर। नगरपालिका आम चुनाव 2020 के दौरान जिले की आठ नगरपालिकाओं में शुक्रवार को हुए मतदान के दिन जिले में कानून व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था बनी रहे, इसको लेकर जिला कलक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री महावीर प्रसाद वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत पूरे दिन चुनाव क्षेत्र में सक्रिय रहे। उन्होंने रायसिंहनगर सहित अन्य चुनाव क्षेत्र का दौरा कर कानून व्यवस्था का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने जिन मतदान केन्द्रों का दौरा किया, वहां मतदान प्रक्रिया सुव्यवस्थित तरीके से पाई गई तथा मतदाताओं के लिये सेनेटाईजर की पर्याप्त व्यवस्था थी तथा मतदाताओं ने भी सामाजिक दूरी व मास्क का उपयोग किया, पाये गये। जिला कलक्टर ने नगरपालिका रायसिंहनगर के बूथ नम्बर 30, 34, 35 सहित अन्य बूथों का निरीक्षण किया। इसी प्रकार अनूपगढ नगरपालिका क्षेत्र के बूथ संख्या 34 व 35 का भी निरीक्षण कर चुनाव व्यवस्थाओं को देखा।
जिला कलक्टर श्री वर्मा जिले की आठ नगरपालिकाओं में नियुक्त आठों रिटर्निंग अधिकारियों से भी दूरभाष पर लगातार चुनाव प्रक्रिया, कानून व्यवस्था व शान्ति व्यवस्था की जानकारी ले रहे थे। इसी का परिणाम है कि जिले में 11 दिसम्बर को हुआ मतदान शान्तिपूर्वक रहा तथा कही भी अप्रिय घटना नहीं हुई। जिला कलक्टर श्री वर्मा ने बताया कि जिले में कही भी मतदान बाधित नहीं हुआ तथा मतदाताओं में निर्भीक होकर अपने मताधिकार का उपयोग किया।
श्री वर्मा ने बताया कि मतदान के पश्चात आठों नगरपालिकाओं में संग्रहण व मतगणना स्थल निर्धारित किये जाकर उनका अधिग्रहण 11 से 13 दिसम्बर तक के लिये किया गया हैं। नगरपालिका सादुलशहर में मूर्ति देवी मेमोरियल बीएडी काॅलेज को संग्रहण एवं मतगणना स्थल बनाया गया है। नगरपालिका करणपुर के लिये ज्ञान ज्योति महाविधालय, केसरीसिंहपुर में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय, पदमपुर में शहीद कैप्टन नवपाल सिंह सिद्धू राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय पदमपुर, गजसिंहपुर में पटवार प्रशिक्षण शाला छात्रावास, रायसिंहनगर में महर्षि दयानन्द कन्या महाविधालय को, विजयनगर में राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय विजयनगर तथा अनूपगढ में स्वामी विवेकानन्द राजकीय माॅडल स्कूल अनूपगढ को संग्रहण एवं मतगणना स्थल बनाया गया है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement