Advertisement

Advertisement

अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करीब 2000 लीटर लाहण, 10 कच्ची भट्टी नष्ट की गई

श्रीगंगानगर,। आबकारी आयुक्त उदयपुर के निर्देशानुसार भरतपुर में जहरीली शराब को मध्यनजर रखते हुए जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया के निर्देशन में 22 जनवरी 2021 को पुलिस विभाग व आबकारी विभाग द्वारा संयुक्त रूप रैड गश्तकी कार्यवाही की गई।

 जिला आबकारी अधिकारी श्रीमती प्रतिष्ठा पिलानिया ने बताया कि संयुक्त रैड गश्त की कार्यवाही में शामिल अधिकारी व कर्मचारियों ने कार्यवाही करते हुए करीब 2000 लीटर लाहण, 10 कच्ची भट्टी नष्ट की गई व गंगकैनाल नहर पट्डा रोही से 500 एलएनपी द्धितीय हिन्दुमलकोट में 55 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर जुर्म धारा 16/54 राजस्थान आबकारी अधिनियम के तहत अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अभियोग दर्ज किया व 23 जनवरी 2021 को समय 01.10 ए.एम. को संयुक्त रैड गश्त की कार्यवाही करते हुए लक्ष्मीनारायण नहर के दक्षिण साईट पटडा के पास गांव खाटलबाना में एक चालू भट्टी व 5 लीटर हथकढ़ शराब बरामद कर आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया। मुख्यालय पहुंचकर आरोपी धन्ना राम पुत्र बालचंद जाति ओड व अमरचंद पुत्र बनवारी लाल जाति ओड के विरूद्ध जुर्म धारा 16/54 राजस्थान अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement