Advertisement

Advertisement

आज 211 स्वास्थ्यकर्मी हुए वैक्सीनेट

हनुमानगढ़। शनिवार को जिले के छः चिकित्सा केन्द्रों पर 211 स्वास्थ्यकर्मियों ने वैक्सीनेशन करवाया। आरसीएचओ डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि आज टाउन में जिला चिकित्सालय में 39 स्वास्थ्यकर्मियों के, सीएचसी भादरा में 48, यूपीएचसी नोहर में 30, सीएचसी पल्लू में 14, सीएचसी पीलीबंगा में 47 एवं सीएचसी टिब्बी में 33 स्वास्थ्यकर्मियों का वैक्सीनेशन हुआ। डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि कल रविवार को जिले के आठ चिकित्सा केन्द्रों पर कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि टाउन में जिला चिकित्सालय, सीएचसी पल्लू, सीएचसी पीलीबंगा, सीएचसी गांधीबड़ी, सीएचसी भादरा में प्रथम सैशन, सीएचसी भादरा में ही द्वितीय सैशन, पीएचसी सिलवालाखुर्द व सीएचसी टिब्बी में वैक्सीनेशन किया जाएगा। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement