श्रीगंगानगर,। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2021 का मुख्य समारोह डाॅ0 भीमराव अम्बेडकर राजकीय महाविधालय के प्रांगण में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा ने प्रातः 9.05 बजे ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। परेड में राजस्थान सशस्त्रा बल की टुकडी, राजस्थान पुलिस पुरूष, राजस्थान पुलिस महिला, बाॅर्डर होमगार्ड, अर्बन होमगार्ड की टुकड़ियों ने भाग लिया। महामहिम राज्यपाल का प्रदेशवासियों के नाम संदेश का पठन एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार ने किया। मुख्य समारोह में एसएन काॅलेज आॅफ नर्सिंंग, राजकीय एएनएम, जीनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र, जुबिन काॅलेज आॅफ नर्सिंंग तथा राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।समारोह में विभिन्न विभागों द्वारा विभिन्न योजनाओं व प्रगति तथा संदेश परक झांकियां प्रस्तुत की गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, पेयजल, जिला परिषद, विधुत, वन, शिक्षा, कृषि एवं उधान, महिला बाल विकास, आयुर्वेद, यातायात पुलिस, कृषि विपणन, पी.एन.बी., नागरिक सुरक्षा, परिवहन विभाग, सहकारी उपभोक्ता होलसेल भण्डार तथा आरयूआईडीपी द्वारा आकर्षक झांकियां प्रस्तुत की गई।
परेड में राजस्थान सशस़्त्र बल की टुकडी ने प्रथम तथा राजस्थान पुलिस पुरूष ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। झांकियों में यातायात पुलिस की झांकी प्रथम तथा आबकारी विभाग की झांकी ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में राजस्थान कौशल आजीविका विकास निगम प्रथम तथा राजकीय एएनएम, जीनएम नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। जिला कलक्टर व विधायक श्री राजकुमार गौड ने उत्कृष्ट स्थान प्राप्त करने वालों को प्रशस्ती पत्रा दिए।
मुख्य समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यन्त, एसडीएम श्री उम्मेद सिंह रत्नू, नगर परिष अध्यक्ष श्रीमती करूणा चांडक, पूर्व सभापति श्री जगदीश जांदू, पूर्व जिला प्रमुख श्री सीताराम मौर्य, न्याय सचिव डाॅ0 हरीतिमा, तहसीलदार श्री संजय अग्रगवाल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। समारोह का संचाजन श्री लक्ष्मीनारायण पारीक तथा श्रीमती शीतल सैन किया।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे