Ad Code

Recent Posts

विधायक राजकुमार गौड़ ने किया ढिंगावाली राठान 4 एलएल मे इंटरलाॅकिंग सड़क का लोकार्पण

श्रीगंगानगर,। श्रीगंगानगर विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने ढिंगावाली राठान 4 एलएल में राधा स्वामी सत्संग डेरे से जगदेव सिंह के घर तक इंटरलाॅकिंग सड़क का लोकार्पण किया।  इस पर 6 लाख 10 हजार लागत आई है।

विधायक श्री राजकुमार गौड़ ने लोकार्पण कार्यक्रम में कहा कि गांवों में विकास कार्य तीव्र गति से हो रहे हैं ओर आगे भी निरंतर जारी रहेगें। क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत विकास कार्यो में विश्वास रखते हैं और गहलोत सरकार गांव के अंतिम छोर तक बैठे हर ग्रामीण के साथ हैं, जिससे उसको अपना अधिकार मिल सकें।
इस अवसर पर ढिंगावाली के सरपंच श्री देशराज, श्री स्वराज, नाथावाली के सरपंच श्री संदीप नाथ, महियावाली के सरपंच श्री राकेश बेनीवाल, श्री जगदीश बगढ़वा, श्री विकास गौड़, श्री शुभम लूना, श्री जय लाल, बीडिओ श्री जितेंद्र खुराना सहित ग्रामीण क्षेत्रा के अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ