Advertisement

Advertisement

कोविड- 19 टीकाकरण को लेकर हुई समीक्षा

श्रीगंगानगर, । कोविड-19 टीकाकरण अभियान को लेकर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग राजस्थान जयपुर द्वारा वीसी के माध्यम से आवश्यक निर्देश दिये गये। राज्य में फ्रंट लाईन वकर्स में पंचायती राज संस्थान के अधिकारियों, कर्मचारियों के टीकाकरण की जिले वार समीक्षा की गई। वीसी में अतिरिक्त जिला कलक्टर प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. गिरधारी लाल, आरसीएचओ डाॅ. एच.एस.बराड़ सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

वीसी के माध्यम से कोविड-19 टीकाकरण अभियान के तहत फ्रंट लाईन वकर्स के जो दो चरण पूरे हुए है, उनमें वंचितों को भी टीकाकरण का लाभ दिया जाये। अधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार कोविड-19 टीकाकरण का तीसरा अभियान 50 वर्ष आयु वर्ग के नागरिकों के लिये होगा तथा इसका आधार मतदाता सूचियों के अनुसार लिया जायेगा। उन्होंने पूर्व के चरणों की जिलेवार समीक्षा के साथ-साथ आगामी तीसरे चरण की तैयारी के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement