Advertisement

Advertisement

साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी पर वर्चुअल प्रशिक्षण

 श्रीगंगानगर, । इंटरनेट के बढ़ते प्रयोग के परिणामस्वरूप साइबर क्राइम की घटनाओं में उतरोत्तर हो रही वृद्धि को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाये जा रहे हैं। इसी क्रम में श्रीगंगानगर मुख्यालय पर वकालत कर रहे अधिवक्तागण में साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी विषय पर जागरूकता लाने के उद्देश्य से वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 12 फरवरी 2021 व 25 फरवरी 2021 को माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के तत्वावधान में एडीआर भवन श्रीगंगानगर में किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ व साइबर क्राइम से संबंधित पुस्तिका का विमोचन माननीय न्यायाधिपति श्री संगीत लोढ़ा, कार्यकारी अध्यक्ष रालसा द्वारा किया जायेगा।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती सुषमा पारीक ने बताया कि उक्त कार्यक्रम के तहत शुक्रवार 12 फरवरी को एडीआर भवन में कुल 50 अधिवक्तागण को वर्चुअल माध्यम से प्रशिक्षित किया जायेगा ताकि उक्त प्रशिक्षित अधिवक्तागण समाज में साइबर क्राइम व साइबर सिक्योरिटी के प्रति आमजन को जागरूक कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement