Advertisement

Advertisement

ग्रामीण क्षेत्र में वित्तीय साक्षरता शिविर

श्रीगंगानगर, । जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक के तत्वाधान में बुधवार को जिले के ग्राम पालीवाला, भगवानसर एवं माणकसर में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को वित्तीय साक्षरता की जानकारी दी गयी। भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से घोषित वित्तीय साक्षरता सप्ताह 8 से 12 फरवरी के अंतर्गत विभिन्न साक्षरता शिविर आयोजित किये जा रहे है।

अग्रणी बैंक के मुख्य प्रबंधक श्री सतीश कुमार जैन ने वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम के तहत भारतीय रिजर्व बैंक के तीन बिन्दुओं पर प्रकाश डालते हुए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से जारी पोस्टर होशियार बनें, समझदार बनें एवं जिम्मेदार बनें के जरिये वित्तीय साक्षरता के बारे में समझाया गया। बैंक ऋण को समय पर चुकाने पर सिबिल स्कोर की महत्ता एवं उस पर लगने वाली ब्याज दर में रियायत के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उन्होंने भारतीय रिजर्व बैंक से पंजीकृत संस्थाओं से जुड़ने के लाभ बताए। इस अवसर पर नाबार्ड से जिला विकास प्रबन्धक श्री चंद्रेश कुमार शर्मा, एफ.एल.सी. काउंसलर बृज लाल कुक्कड़, आर.सेटी से श्याम सुन्दर भी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement