मृतक की शिनाख्त की जानकारी जैतसर थाना को दे

 मृतक की शिनाख्त की जानकारी जैतसर थाना को दे

श्रीगंगानगर,। पुलिस थाना जैतसर के थानाधिकारी श्री ने बताया कि 11 अक्टूबर 2020 को गंगकैनाल नहर में रघुनाथपुरा रेलवे स्टेशन के सामने नहर में एक व्यक्ति की सड़ी गली हालत में लाश बहकर आई, लाश को पत्थर से बांध रखा था। मृतक के दाहिनें हाथ पर अग्रेजी में राज लिखा हुआ है। उम्र 35-40 साल के करीब है। मृतक की शिनाख्त होने पर पुलिस थाना जैतसर के फोन नम्बर 01498-265100 व मोबाईल नम्बर 8949496694 पर जानकारी दी जा सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ