Advertisement

Advertisement

चिकित्सा विभाग ने भरे खाद्य पदार्थों के सैंपल

हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए निरीक्षण की कार्यवाही निरंतर जारी है। इसी के तहत जिले में विभिन्न क्षेत्रों में खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे गए।

सीएमएचओ डॉ. नवनीत शर्मा ने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत विभाग द्वारा निरीक्षण अभियान निरंतर जारी है। इसी के तहत खाद्य निरीक्षण जीतसिंह यादव एवं रावतसर के नायब तहसीदार की संयुक्त टीम ने आज जिले के विभिन्न स्थानों पर खाद्य सामग्री का बेचान करने वाले संस्थानों का निरीक्षण किया एवं सैम्पल भी भरे। उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को रावतसर में कई दुकानों का निरीक्षण किया गया तथा तीन दुकानों से दूध एवं मिठाई के सैम्पल भरे गए। इससे पूर्व सोमवार को भी गोलूवाला क्षेत्र से मिर्च पाउडर, चायपत्ती (केसरी ब्राण्ड) का नमूना भी लिया गया। इन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित लैब में भिजवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत जिले में मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से जांच द्वारा द्वारा निरीक्षण की कार्यवाही में अब और तेजी लाई जाएगी। उन्होंने आमजन से अपील की कि जिले में अगर कहीं पर भी मिलावटी खाद्य सामग्री का बेचान किया जाता है, तो उसकी सूचना चिकित्सा विभाग को आवश्यक रूप से दें। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement