Advertisement

Advertisement

रेलवे हैल्थ यूनिट में अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी यूनिट शुरू

श्रीगंगानगर,। उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा मंगलवार को एस. पी. मार्ग, नई दिल्ली स्थित रेलवे हैल्थ यूनिट में एक अत्याधुनिक फिजियोथैरेपी यूनिट रोगियों के उपचार हेतु समर्पित की गयी। उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्षा श्रीमती शिखा गंगल ने महाप्रबंधक श्री आशुतोष गंगल, अपर महाप्रबंधक श्री नवीन गुलाटी, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक श्री एन.के. यादव तथा अन्य विभागाध्यक्षगणों की उपस्थिति में  फिजियोथैरेपी यूनिट का उदघाटन किया।

    उत्तर रेलवे महिला कल्याण संगठन, रेलवे अधिकारियों की पत्नियों द्वारा चलाए जाने वाला एक स्वैच्छिक संगठन है जो रेल कर्मचारियों और उनके आश्रितों की सहायता के लिए कल्याणकारी, शैक्षणिक, सांस्कृतिक और खेल-कूद संबंधी गतिविधियों के आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इस संगठन द्वारा सभी विशेष अवसरों पर रेल कर्मचारियों के बच्चों और आश्रितों को प्रोत्साहित करने के लिए खेल-कूद, कला और निबंध जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। यह संगठन क्रैच, प्राइमरी स्कूल, मसाला सेंटर और अन्य व्यवसायिक प्रशिक्षण केन्द्रों का संचालन करता है। यह संगठन रेलवे कालोनियों और अस्पतालों इत्यादि के आस-पास स्वच्छता और वृक्षारोपण जैसे सामाजिक विषयों से जुडी जागरूकता का प्रसार करता है। संगठन द्वारा कर्मचारियों और रेलवे अस्पतालों में रोगियों की सहायता करने के लिए भी कार्य किए जाते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement