Advertisement

Advertisement

जिला कलक्टर श्री वर्मा ने 12 किसानों को दी खातेदारी

श्रीगंगानगर,। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा शुक्रवार को लालगढ़ के दौरे पर रहे। उन्होंने लालगढ़ हवाई पट्टी का निरीक्षण करने के पश्चात तहसील कार्यालय लालगढ़ का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर श्री वर्मा ने खातेदारी अधिकारों से लम्बे समय से वंचित किसानों को तहसील कार्यालय में बुलाकर स्वयं खातेदारी सनदों का वितरण किया। इस दौरान एडीएम प्रशासन श्री भवानी सिंह पंवार भी उनके साथ रहे।

जिला कलक्टर द्वारा शुक्रवार को तहसील कार्यालय में खातेदारी अधिकार संबंधी विशेष अभियान के तहत बुलाये गये कुल 12 किसानों को खातेदारी सनद का वितरण किया। उपखण्ड अधिकारी श्री हवाई सिंह द्वारा अवगत करवाया गया कि जिला कलक्टर ने महगों सिंह पुत्र श्री सन्ता सिंह चक 8 एसडीएस, सुखपाल सिंह पुत्र श्री संता सिंह गांव सोहनेवाला, तेजासिंह पुत्र श्री बंता सिंह गांव सोहनेवाला, गुरप्रीत सिंह पुत्र श्री नक्षत्र सिंह गांव सोहनेवाला, नंदराम पुत्र श्री भगवानाराम जाट गांव ताखरांवाली, बलतेज सिंह, मलसिंह पुत्र श्री भागसिंह गांव अलीपुरा, हरबंस, कुलवंत पुत्र श्री करतार सिंह, बलकरण, विजय सिंह पुत्र श्री बोहड़ सिंह गांव अलीपुरा, मंगल पुत्र श्री भगवाना गांव गणेशगढ़, लूणा राम पुत्र श्री परसाराम गांव भागसर, गंगाराम पुत्र श्री मघाराम गांव मोरजंडखारी, धर्मसिंह पुत्र श्री मेहरसिंह गांव बुगलावाली तथा बचना पुत्र श्री भोमाराम गांव भागसर को खातेदारी वितरित की गई।
जिला कलक्टर के विशेष प्रयासों से 13 जनवरी के बाद से पुराने खातेदारी मामलों में शिविर लगाकर राहत प्रदान की जा रही है। जिला कलक्टर श्री महावीर प्रसाद वर्मा स्वयं उपखण्ड क्षेत्रों का दौरा कर किसानों को खातेदारी वितरण कर राहत प्रदान कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement