Advertisement

Advertisement

श्रीगंगानगर से चलेगी ’’श्री रामायण यात्रा‘‘ टूरिस्ट ट्रैन 14 अप्रैल को सांसद निहालचंद करेंगे रवाना

 

श्रीगंगानगर, । इलाके की धर्मप्रेमी जनता को भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या सहित अनेक धार्मिक स्थलों की यात्रा का अवसर मिल रहा हैं। जेडआरयूसीसी सदस्य श्री भीम शर्मा के अनुसार भारतीय रेलवे खानपान व पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) श्रीगंगानगर से 14 अप्रैल (13 अप्रैल की रात 12 बजे के बाद) की रात को ट्रैन चलायेगा। इसे सांसद श्री निहालचंद झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।
 आईआरसीटीसी के चंडीगढ़ स्थित क्षेत्रीय प्रबंधक श्री एम.पी.एस. राघव ने बताया कि यह ट्रेन 14 अप्रैल को रवाना होकर अयोध्या, सीतामढ़ी, वाराणसी, इलाहाबाद, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, कांचीपुरम व रामेश्वरम के दर्शन करवाकर 16 दिन व 17 रात्रि की यात्रा पुरी करके श्रीगंगानगर लौटेगी। श्रीगंगानगर से रवाना होकर यह ट्रेन हनुमानगढ़, सूरतगढ़, बीकानेर, रतनगढ़, चूरू, सीकर, जयपुर, अलवर, रेवाड़ी, दिल्ली कैंट, गाजियाबाद, हापुड, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहापुर व लखनऊ में दोनों ओर से ठहराव करेगी। इस ट्रैन में स्लीपर कोच के लिये प्रति यात्राी 16065 रूपयें व एसी कोच के लिये 26 हजार 775 रुपये चुकाने होने। इस पैकेज में यात्री की यात्रा के अलावा ब्रेकफास्टए लंच व डीनर सहित ठहरने आदि की व्यवस्था शामिल की गयी हैं। एसी कोच के यात्रियों को बजट होटल व स्लीपर कोच के यात्रियों को धर्मशाला में ठहराया जायेगा। यात्री को अपनी दवा आदि जरूरत का सामान साथ लेकर जाना होगा। ट्रैन की बुकिंग आईआरसीटीसी की साइट से की जा सकेगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Advertisement

Advertisement