हनुमानगढ़। चिकित्सा विभाग की ओर से मिलावटी खाद्य पदार्थों पर अंकुश लगाने के लिए आज संगरिया में निरीक्षण की कार्यवाही की गई। एफएसओ जीतसिंह यादव ने बताया कि अभियान के तहत आज चिकित्सा विभाग द्वारा खण्ड संगरिया में खाद्य पदार्थ बेचने वाली दुकानों का निरीक्षण किया गया। उनके साथ गिरदावर राजेश कुमार, सरस डेयरी से सौरभ कुमार तथा चिकित्सा विभाग से हीरावल्लभ की संयुक्त टीम ने संगरिया से एक दुकान से बर्फी मिठाई, दो दुकानों से मावा तथा डेयरी से दूध का सैम्पल जांच के लिए भरा। इन्हें जांच के लिए बीकानेर स्थित लैब में भिजवाया जाएगा। उन्होंने बताया कि शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार निरीक्षण की कार्यवाही की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ
इस खबर को लेकर अपनी क्या प्रतिक्रिया हैं खुल कर लिखे ताकि पाठको को कुछ संदेश जाए । कृपया अपने शब्दों की गरिमा भी बनाये रखे ।
कमेंट करे